Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEmployment Fair Organized by Jeevika in Sanhaula 950 Candidates Registered

रोजगार मेला में 950 अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

सन्हौला में शुक्रवार को जीविका के सौजन्य से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन हुआ। इसमें 14 कंपनियों के स्टॉल लगे और 950 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विभिन्न अतिथियों ने दीप...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 31 Aug 2024 01:31 AM
share Share
Follow Us on

सन्हौला, संवाद सूत्र। जीविका सन्हौला के सौजन्य से सन्हौला काली मंदिर प्रांगण मे शुक्रवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सन्हौला प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन, रोजगार परियोजना प्रबंधक पटना ज्ञानेश सिंह, सन्हौला बीपीएम संदीप कुमार, रोजगार प्रबंधक मुमताज़ रहमानी सहित कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान जीविका कर्मियों ने अतिथियों को पौधा और अंग वस्त्र से सम्मानित कर स्वागत किया। बीडीओ शेखर सुमन ने इस कार्यक्रम की सहराना करते हुए कहा कि शिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार पाने का यह सुनहरा अवसर है। मेला में लगे 14 कंपनियों के स्टॉल में 950 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इस दौरान संचार प्रबंधक विकास कुमार, प्रशिक्षण पदाधिकारी रतन कुमार पांडे, क्षेत्रीय समन्वयक लाल बहादुर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें