सहरसा : चार लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज
पतरघट में विद्युत उर्जा चोरी के मामले में कनीय अभियंता ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। छापेमारी में चार आरोपियों पर विभिन्न राशियों की चोरी का आरोप लगाया गया है, जिससे एनबीपीडीसीएल को...
पतरघट । एक संवाददाता विद्युत उर्जा चोरी के मामले में कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देते चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। कनीय अभियंता स्वराज आंनद विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने दिये आवेदन में कहा है विद्युत उर्जा चोरी रोकथाम हेतु छापामारी दल में उनके आलावा श्री बंतोष कुमार सहायक अभियंता एसटीएफ सहरसा, मानवबल बिट्टू कुमार, अमर नारायण सिंह शामिल थें। छापेमारी के दौरान पामा वार्ड 7 निवासी शशिकांत झा पर राशि 40571, पामा वार्ड 10 निवासी संतोष मुखिया पर राशि 12487, किशनपुर पंचायत के पहाड़पुर निवासी बहादुर यादव पर राशि 19704, बरसिघा निवासी रामजी पासवान पर राशि 21421 का विद्युत उर्जा चोरी से एनबीपीडीसीएल को क्षति होने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।