Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsElectricity Department Cracks Down on Power Theft in Gidhaur

जमुई: विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में आठ लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

गिद्धौर में विद्युत विभाग ने अपने राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली चोरी पर कड़ी नजर रखी है। छापेमारी दल ने कई क्षेत्रों का दौरा किया और आठ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 8 Sep 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on

गिद्धौर निज संवाददाता। विद्युत विभाग अपने निर्धारित राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में लगातार अभियान चला रही है। इसे लेकर क्षेत्र में राजस्व वसूली एवं बिजली चोरी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिसके तहत विद्युत चोरी पर लगाम लगाने को लेकर विभाग द्वारा छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें सहायक विद्युत अभियंता लोकनाथ कुमार एवं कनीय अभियंता धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम ने प्रखंड के कई क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान छापेमारी दल ने गिद्धौर के दिलीप ठठेरा, रश्मि देवी, शिव शक्ति कुमार, पंकज यादव, शांति देवी, राजू कुर्मी, विजय कुमार को बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर अभियान के तहत कनीय अभियंता धीरेन्द्र कुमार ने आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में गिद्धौर थाना को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज की है। कनीय अभियंता धीरेन्द्र कुमार ने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से बिजली चोरी नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर बिजली चोरी करते पकड़े गये तो आपके ऊपर विभागीय कारवाई की जायेगी। इस मौके पर छापेमारी दल में कनीय अभियंता धीरेन्द्र कुमार के साथ विभाग के मानव बल कर्मी धर्मेंद्र मेहता, रवि कुमार, सुजीत कुमार रावत आदि साथ चल रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें