जमुई: कुशल युवा कार्यक्रम में ज़िला का 25 वां स्थान
बरहट, निज संवाददाता प्रखंड के मलयपुर और बरियारपुर पंचयात में आर्थिक हल, युवाओं को
बरहट, निज संवाददाता प्रखंड के मलयपुर और बरियारपुर पंचयात में आर्थिक हल, युवाओं को बल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक (योजना) सचिन कुमार के द्वारा आर्थिक हल, युवाओ को बल कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया की 20 से 25 आयु वर्ग के लोगों को रोजगार की तलाश के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत सभी आवेदकों को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाने का प्रावधान है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज में मैट्रिक एवं इंटर का प्रमाणपत्र, आवासीय, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं सीएलसी की छायाप्रति संलग्न करनी होती है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में जिले का 18 वां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 20 वां एवं कुशल युवा कार्यक्रम में जमुई ज़िला का 25 वां स्थान है। उन्होंने बताया योजना में लाभुकों की संख्या को बढ़ाने के लिए पंचायत स्तर पर काउंसलिंग किया जाएगा। 15 से 25 साल आयु वर्ग के सभी आवेदकों को लाभ दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस कार्यकर्म में गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर ज़िला निबंधन परामर्श केंद्र के ओम प्रकश कुमार, मनीष कुमार, चुन्नू नील,अरुण अम्बेडकर, विकास मित्र शोभा देवी उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।