ड्रोन टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
भागलपुर में राजकीय पॉलिटेक्निक में ड्रोन टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। प्राचार्य डॉ. कमल किशोर पाठक ने कृषि में ड्रोन...
भागलपुर, वरीय संवाददाता विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय पॉलिटेक्निक में शुक्रवार को ड्रोन टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेंटर ऑफ एक्सिलेंस परियोजना के तहत आईआईटी पटना की ओर से आयोजित था। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के ड्रोन जिसमे सान ड्रोन, एआई आधारित मेटेरियल डिलीवरी ड्रोन, निरीक्षण एवं ट्रैकिंग ड्रोन की जानकारी दी गई। बताया गया कि ड्रोन का उपयोग कर कृषि क्षेत्र में कीटनाशक, खाद्य इत्यादि का छिड़काव किया जा सकता है। इसका सफल प्रदर्शन भी कार्यशाला के दौरान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य डॉ. कमल किशोर पाठक ने किया। प्राचार्य ने कहा कि इस क्षेत्र में विकास एवं रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। मौके पर ड्रोन टेक्नोलॉजी कोऑर्डिनेटर प्रो. मुरारी कुमार, प्रो. अमित कुमार, प्रो. सीमा प्रसाद एवं अन्य व्याख्याताएं शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।