Drinking Water Crisis Deepens in Kahalgaon Amid Summer Heat एक पंप हाउस से हो रही जलापूर्ति, दो खराब, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDrinking Water Crisis Deepens in Kahalgaon Amid Summer Heat

एक पंप हाउस से हो रही जलापूर्ति, दो खराब

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। गर्मी शुरू होते ही कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 2 April 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
एक पंप हाउस से हो रही जलापूर्ति, दो खराब

गर्मी शुरू होते ही कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। कुलकुलिया स्थित तीन पंप हाउसों में से दो पंप हाउस से जलापूर्ति बाधित है। नल जल योजना के तहत एक पंप हाउस का मोटर पिछले एक सप्ताह से जल चुका है, जबकि पुरानी शहरी जलापूर्ति व्यवस्था के लिए संचालित पंप हाउस का बोरिंग खराब है। इसके कारण पिछले एक साल से बोरिंग और पंप हाउस से जलापूर्ति नहीं हो रही है। नल जल योजना के दोनों पंप हाउस से पिछले एक साल से जलापूर्ति हो रही थी, लेकिन वर्तमान में एक पंप हाउस का मोटर जलने से शहर की जलापूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। किसी भी वार्ड में पर्याप्त और सुचारू जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। शहर में एक समय में ही पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिससे पानी की किल्लत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पीएचईडी के नल जल योजना के संवेदक रॉयल एंटरप्राइजेज द्वारा संचालन किया जा रहा है। रॉयल एंटरप्राइजेज के इंजीनियर अभिजीत सामंता ने बताया कि नल जल योजना से जलापूर्ति दो साल से संचालित हो रही है, लेकिन नगर पंचायत और विभाग के पास तीन करोड़ 87 लाख रुपये बकाया हैं, जिसका भुगतान अब तक नहीं किया गया है। दो साल में दो बार मोटर जल चुका है, और एक बार मोटर जलने पर 10 लाख रुपये का खर्च आता है। मेंटेनेंस का भुगतान नहीं होने की वजह से परेशानी हो रही है और काम प्रभावित हो रहा है। इस संदर्भ में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि पीएचईडी इंजीनियर द्वारा एक सप्ताह के भीतर जले हुए मोटर की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं, और मोटर के ठीक हो जाने पर जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।