Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरDPO Demands Explanation from Schools for Not Conducting ICT Lab Assessments

डीपीओ ने तीन विद्यालय के विद्यालय प्रधान, कंप्यूटर शिक्षक और इंस्ट्रक्टर को दी हिदायत

सुल्तानगंज, निज संवाददाता। आईसीटी लैब संचालित विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक असेसमेंट इवोल्यूशन आयोजित

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 9 Oct 2024 01:23 AM
share Share

आईसीटी लैब संचालित विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक असेसमेंट इवोल्यूशन आयोजित नहीं करने के संबंध में डीपीओ ने सुलतानगंज के तीन विद्यालय के विद्यालय प्रधान, कंप्यूटर शिक्षक और इंस्ट्रक्टर को हिदायत देते हुए 24 घंटे के अंदर कारण स्पष्ट करने को कहा है। साथ ही कहा है कि किस परिस्थिति में विद्यालय में संचालित आईसीटी लैब में असेसमेंट और इवोल्यूशन का आयोजन नहीं किया गया है। प्रखंड के तीन विद्यालय प्रधान को निर्देशित किया है कि विद्यालयों में असेसमेंट और इवोल्यूशन का आयोजन नहीं किया जायेगा, तो विद्यालय प्रधान, कंप्यूटर शिक्षक और इंस्ट्रक्टर का एक दिन का वेतन व मानदेय की कटौती करते हुए विधिवत कार्रवाई की जायेगी। बीईओ रेखा भारती ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को आईसीटी से संबंधित प्रतिवेदन भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें