खरीक में नये सीओ की तैनाती संभव
भागलपुर के डीएम ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर खरीक में नए सीओ की तैनाती की मांग की है। वर्तमान सीओ अनिल भूषण पार्किसन रोग से ग्रसित हैं और इलाज के कारण बार-बार दिल्ली जाते हैं, जिससे सरकारी कार्यों...
भागलपुर, वरीय संवाददाता। डीएम ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर खरीक में नये सीओ की तैनाती की मांग की है। डीएम का कहना है कि खरीक में पदस्थ सीओ अनिल भूषण वर्ष 2013 से ही पार्किसन रोग से ग्रसित हैं। उनका इलाज नई दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में चल रहा है। इस बीमारी के इलाज के लिए सीओ को बार-बार दिल्ली जाना पड़ता है। इलाज के लिए बार-बार सीओ के जिले से बाहर रहने के कारण विभागीय कार्यों का समय से निष्पादन करने में दिक्कत होती है। इसका प्रतिकूल प्रभाव सरकारी कामकाज पर पड़ रहा है। आमजनों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए खरीक में अनिल भूषण की जगह किसी अन्य अधिकारी को पदस्थापित किया जाए। ताकि विभागीय कार्यों के निष्पादन में तेजी लाई जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।