Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरDM Manesh Kumar Meena Inspects Flood-Affected Areas in Manihari Amid Heavy Rain

कटिहार: मूसलाधार बारिश के बावजूद डीएम ने मेदनीपुर के बाढ़ पीड़ितों का हाल पूछा

गुरूवार को जिलाधिकारी मनेश कुमार मीना ने मूसलाधार बारिश के बीच मनिहारी के बाढ़ प्रभावित बघार पंचायत के मेदनीपुर का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से सरकारी सहायता की जानकारी ली और सभी को धैर्य रखने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 26 Sep 2024 05:08 PM
share Share

मनिहारी । गुरूवार को मूसलाधार बारिश के बावजूद जिलाधिकारी मनेश कुमार मीना ने मनिहारी के बाढ़ प्रभावित बघार पंचायत के मेदनीपुर का जायजा लिया । डीएम दोपहर के एक बजे के आस पास मूसलाधार बारिश के बीच मेदनीपुर पहुंचे और बाढ़ पिड़ित से सरकारी सहायता की जानकारी प्राप्त किये । उन्होंने ग्रामीणो को आश्वासन दिया की आपदा की घड़ी मे धैर्य से काम लें प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है। नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद शुभम पोद्दार ने डीएम से नगर के बाढ़ पिड़ित परिवार को सहायता देने की मांग किया ।उप मुख्य पार्षद ने डीएम को यह भी बताया कि इस आपदा की घड़ी मे नगर कार्यपालक पदाधिकारी सजग नही हैं । और ना ही फोन रिसिव करते हैं । डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया की बाढ़ पिड़ितो को हर संभव मदद करें । अगर सामुदायिक किचेन या पोलीथीन सीट की आवश्यकता हो तो तुरंत उपलब्ध करावें । डीएम ने बाढ़ पिड़ितो से अपील किया की यह आपदा की घड़ी है इसमे सभी लोग धैय और संयम से काम ले एवं प्रशासन को मदद करे ताकि हर संभव सहायता लोगो तक पहुंचाया जा सके । डीएम के साथ एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ मनोज कुमार, सीओ निहारिका, मुखिया संघ अध्यक्ष रामजी यादब, मुखिया पिंटू यादव, मो शोहराब आदि लोग मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें