जमुई: गिद्धौर प्रखंड कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
★गिद्धौर, निज संवाददाता। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण जमुई जिलाधिकारी राकेश कुमार के
★गिद्धौर, निज संवाददाता। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण जमुई जिलाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा किया गया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय में जिलाधिकारी जमुई की गाड़ी लगते ही मौजूद कर्मियों एवं पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी श्री कुमार ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया एवं कर्मियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि आम जनता के आरटीपीएस से जुड़ी सेवाओं में अगर अनियमितता एवं लापरवाही बरते जाने की शिकायत मिली तो कारवाई के लिए तैयार रहें। इधर निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी श्री कुमार के गाड़ी लगते देख कार्यालय परिसर में अपनी जन समस्याओं को लेकर भागदौड़ कर रहे कई फरियादी जिलाधिकारी के पास पहुंचकर अपने जमीन से जुड़े समस्याओं से उन्होंने अवगत कराया। इस दौरान गिद्धौर के पतसंडा निवासी गोपाल रावत एवं एक अन्य फरियादी द्वारा जमीन परिमार्जन कार्य को लेकर महीनों से विगत छ माह से अंचल कार्यालय के कर्मियों एवं पदाधिकारियों द्वारा चक्कर लगवा कर कार्य निष्पादन नही किये जाने की डीएम से शिकायत की। वही फरियादी की शिकायत पर सीओ से बात कर परिमार्जन से जुड़े समस्या के समाधान का पीड़ित फरियादियों को आश्वासन दिया। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ उनका अविलंब निदान करें। अगर जनता के कार्य में बिचोलिया गिरी एवं दलालों की बात सामने आती है तो संबंधित विभागीय पदाधिकारी व कर्मी पर कारवाई की जायेगी। इस मौके पर प्रखंड के कई अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।