Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरDialysis Machines at Mayaganj Hospital Limited Capacity for Kidney Patients

आंशिक रूप से डायलिसिस जांच शुरू, पटरी पर आने में लगेगा एक सप्ताह

जांच में दो मशीन मिली ठीक, उसी से दो मरीजों का डायलिसिस रोजाना 12

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 5 Oct 2024 01:15 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल की डायलिसिस मशीनों की शुक्रवार को हुई जांच में दो ठीक मिलीं। इनसे दो किडनी मरीजों का डायलिसिस हुआ। जबकि शाम तक तीन अन्य डायलिसिस मशीन ठीक हो गई, जिनमें से एक एचआईवी मरीजों के लिए है। ऐसे में शनिवार से चार मशीनों के जरिए किडनी के मरीजों का डायलिसिस होगा। जिस हिसाब से किडनी के मरीज डायलिसिस के लिए आते हैं, ऐसे में सभी मरीजों का डायलिसिस होना संभव नहीं होगा। जिम्मेदारों की मानें तो खराब अन्य पांच मशीनों को ठीक होने में कम से एक सप्ताह का वक्त लगेगा। शुक्रवार की सुबह अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा, डायलिसिस यूनिट के प्रभारी डॉ. राजकमल चौधरी व हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता की मौजूदगी में सभी दस डायलिसिस मशीनों की जांच केटीपीएल के इंजीनियरों ने की। बकौल डॉ. राजकमल चौधरी, जांच में दस में दो डायलिसिस मशीन ठीक मिली, जिससे शुक्रवार को दिन में दो किडनी के मरीजों का डायलिसिस हुआ। वहीं केटीपीएल के इंजीनियरों ने शाम करीब साढ़े पांच बजे तक तीन अन्य डायलिसिस मशीनों को दुरुस्त कर दिया, इसमें से एक एचआईवी के मरीजों के लिए रिजर्व डायलिसिस मशीन है। यूनिट प्रभारी डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि रोजाना 12 से 15 किडनी के मरीज डायलिसिस कराने के लिए आते हैं। ऐसे में उपलब्ध चार डायलिसिस मशीनों से दो शिफ्ट में अधिकतम आठ मरीजों का ही डायलिसिस हो सकेगा। ऐसे में अगर एक दर्जन मरीज आते हैं तो इनमें से चार मरीजों को लौटना पड़ेगा। अन्य खराब पांच मशीनों में जिस तरह की खराबी की बात सामने आ रही है, उसे ठीक करने में कम से कम एक सप्ताह का वक्त लगेगा। ऐसे में अन्य पांच मशीनों के ठीक न होने तक डायलिसिस जांच सेवा पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ पाएगी। वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि अन्य खराब डायलिसिस मशीनों को शनिवार या फिर रविवार तक पूरी तरह से ठीक करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें