Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरDemand to Restore Train Service 75747-48 for Better Connectivity in Barsoi-Katihar

कटिहार: बारसोई से कटिहार सवारी गाड़ी पुनः चलाने की मांग     

सालमारी के भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कटिहार के विधायक निशा सिंह को ज्ञापन सौंपकर सवारी गाड़ी संख्या 75747-48 को पुनः चालू करने की मांग की है। यह ट्रेन रोगियों, छात्रों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 3 Oct 2024 04:49 PM
share Share

सालमारी, एक संवाददाता।  बारसोई स्टेशन से भाया सालमारी, सोनैली होते हुए कटिहार तक जाने वाली सवारी गाड़ी संख्या 75747-48 जो प्रातः चार बजे खुल कर छ बजे कटिहार पहुंचती थी। पुनः रात नौ बजे कटिहार से खुल कर 10.30 बजे बारसोई पहुंचती थी। इस ट्रेन के चलने से रोगियों का इलाज, कोर्ट कचहरी का कार्य, कालेज के छात्रों को सहित अन्य आमजनों को सुविधा मिलती थी। साथ ही रात में कटिहार से ट्रेन खुलने पर व्यवसाय वर्ग को इस का लाभ मिलता था। उक्त सवारी ट्रेन को बंद किये जाने पर लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।इस संबंध में सालमारी मंडल के भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री शुभम अग्रवाल ने प्राणपुर विधायक निशा सिंह को ज्ञापन सौंप कर उक्त सवारी ट्रेन को पुनः चालू कराने की मांग की है।उन्होंने कहा की रेल यात्रियों के द्वारा भी बार बार आग्रह किया जा रहा है। विधायक ने आश्वासन दिया की इस संबंध में डीआरएम कटिहार से बात की जायेगी। इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण ट्रेन है। इस ट्रेन को चलाने से रेल विभाग को राजस्व का भी लाभ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें