कटिहार:पटना से नई जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन का बारसोई में ठहराव के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र की मांग
बारसोई के भाजपा नेता पिंटू यादव ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर पटना से न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन का बारसोई में ठहराव करने की मांग की। उन्होंने बताया कि बारसोई जंक्शन कटिहार मंडल का एक प्रमुख स्टेशन...
बारसोई, निज प्रतिनिधि। बारसोई रेल सलाहकार समिति के सदस्य सह भाजपा के वरिष्ठ नेता पिंटू यादव ने रेल मंत्री अशिवनी वैष्णव को पत्र लिखकर पटना से न्यू जलपाईगुड़ी बंदे भारत ट्रेन का बारसोई में ठहराव के लिए की मांग किया । वही इस संबंध में पिंटू यादव ने कहा कि भारत सरकार के रेल मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बारसोई जंक्शन रेलवे पूर्ववर्ती सीमांत रेलवे अंतर्गत कटिहार मंडल का एक प्रमुख स्टेशन है। इस स्टेशन से स्थानीय क्षेत्र के पश्चिम बंगाल के रेल यात्री के आवागमन हेतु सुविधाजनक स्टेशन है ।परंतु बारसोई से पटना की और जाने हेतु सुबह के समय कोई गाड़ी की सुविधा नहीं है। यात्रियों के दैनिक यात्रा हेतु गाड़ी संख्या 22233/22234 वंदे भारत ट्रेन का ठराव बारसोई स्टेशन पर होना सुविधाजनक हो सकता है ।इससे बारसोई अनुमंडल के यात्रियों को बिहार की राजधानी पटना जाने आने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी ।तथा रेल मंत्री से मांग की गई है की बारसोई में वंदे भारत ट्रेन का ठराव किया जाए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।