Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरDCLR Inspects Block Office Highlights Employee Attendance Issues

डीसीएलआर ने पीरपैंती प्रखंड और अंचल कार्यालय की जांच की

डीसीएलआर मो. सरफराज नवाज ने प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया और कर्मियों की लेट आना और जल्दी जाना पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि कई कर्मी समय पर नहीं आते, जिससे काम में बाधा आती है। उन्होंने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 17 Oct 2024 02:27 AM
share Share

पीरपैंती, निज संवाददाता। डीसीएलआर सह वरीय प्रभारी मो. सरफराज नवाज बुधवार सुबह 11 बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और प्रखंड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ज्यादातर कर्मी अभी भी साढ़े दस बजे आते हैं और साढ़े तीन बजे चले जाते हैं। जिससे कार्य प्रभावित होता है। ऐसे कर्मियों को चिह्नित कर उनके वेतन काटे जाने के लिए वह डीएम को पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने अंचल में लंबित सभी मामलों परिमार्जन, मोटेशन आदि का निष्पादन तीन दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया। उन्होंने बाल विकास परियोजना कार्यालय का भी निरीक्षण किया। सभी कर्मी 3.30 में अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। वह शाम पांच बजे तक अन्य विभागों की जांच करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें