सहरसा: हथियार के बल पर दुकान में किया तोड़फोड़ व लूटपाट
सिमरीबख्तियारपुर में बलवाहाट थाना के पास एक साइकिल दुकानदार से दिनदहाड़े लुटपाट और दुकान में तोड़फोड़ की घटना हुई। घटना मंगलवार दोपहर की है, जब तीन नामजद और आठ अज्ञात व्यक्ति हथियारों के साथ दुकान पर...

सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बलवाहाट थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एक साइकिल दुकानदार से दिनदहाड़े लुटपाट व दुकान में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार दोपहर बाद कि बताई जा रही है। घटना को लेकर मकान मालिक थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी आलोक कुमार सिंह ने बलवाहाट थाना में आवेदन देकर करवाई कि मांग किया है। दिए आवेदन उन्होंने कहा है कि बलवाहाट चौक के समीप मेरा मकान है। जिस मकान को वह बरहकुरवा गांव निवासी संतोष पंडित को भाड़ा पर दिए हुए है। जिसमे वह सायकिल दुकान कई वर्षों से करता आ रहा है। वही मंगलवार दोपहर बाद अंकज यादव सहित तीन नामजद एवं आठ अज्ञात व्यक्ति हरवे हथियार से लैस होकर अचानक सायकिल दुकान पर आया और लूटपाट करने लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।