Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDangerous Riverbank Erosion Threatens Chhath Puja at Ganga Ghats

इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर शंकरपुर तक छठ घाट खतरनाक

एक दर्जन गांव के लोग कटाव के बीच ही करेंगे छठ पूजा खतरनाक छठ घाटों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 20 Oct 2024 01:39 AM
share Share
Follow Us on

इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर शंकरपुर तक गंगा कटाव के कारण छठ घाट खतरनाक हो गया है। जिससे लगभग एक दर्जन गांवों के लोग गंगा कटाव के बीच ही छठ पूजा करेंगे। क्षेत्र के बाबूपुर, रजंदिपुर, घोषपुर, इंग्लिश फरका, चांयचक, कालीघाट, ममलखा, शंकरपुर और अन्य स्थानों पर घाटों के किनारे दो कदम बढ़ने पर गंगा का पानी 100 से 200 फीट गहरा हो जाता है। बाबूपुर के पास कुछ घाट कम खतरनाक हैं, लेकिन अन्य जगहें विशेष रूप से चांयचक, पुरानी मसाढ़ू और इंग्लिश फरका में बहुत खतरनाक हो चुकी हैं। इसके अलावा लोदीपुर, गंगाटा, सरधो पोखर और अन्य जगहों पर कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है। सबौर बीडीओ प्रभात रंजन और सीओ सौरव कुमार ने बताया कि सभी छठ घाटों की साफ-सफाई करवाई जाएगी और खतरनाक घाटों को चिन्हित कर वहां छठ पूजा पर रोक लगाई जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित व्यवस्था की जाएगी। खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग की जाएगी, और गोताखोरों की व्यवस्था भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें