Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरCT Scan Machine at Mayaganj Hospital Malfunctioning for a Week Patients Turned Away

मायागंज अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खराब, मरीज लौटे

भागलपुर के मायागंज अस्पताल की सीटी मशीन सात दिन से खराब है। इस वजह से मरीजों को जांच कराने के लिए लौटना पड़ रहा है। 16 सितंबर से बंद मशीन को ठीक करने में चार दिन लगेंगे। रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 24 Sep 2024 01:19 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल की इकलौती सीटी मशीन बीते सात दिन से खराब पड़ी है। ऐसे में यहां पर जांच के लिए आने वाले मरीजों को लौटना पड़ रहा है। सोमवार को भी सीटी स्कैन जांच कराए दो दर्जन मरीजों को अस्पताल से लौटना पड़ा। कुछ मरीजों ने सदर अस्पताल में जाकर जांच कराई तो कई निजी जांच घर की राह पकड़ लिये। रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने बताया कि 16 सितंबर को सीटी स्कैन बंद हो गया। इंजीनियर को बुलाया गया तो उसने बताया कि मशीन का ट्यूब खराब है। चूंकि मशीन का ट्यूब बहुत ही महंगा, ऐसे में इसे लाकर लगाने में कम से कम चार दिन का वक्त लगेगा। ऐसे में इस मशीन को शनिवार से पहले किसी भी सूरत में ठीक नहीं किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें