Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCriminals Open Fire Over Land Dispute in Kosi Par Kadwa One Injured

पर्चे के जमीन को लेकर गोलीबारी, एक घायल

कोसी पार कदवा में पर्चे की जमीन पर कब्जे को लेकर अपराधियों ने जमकर की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 Oct 2024 04:25 AM
share Share
Follow Us on

कोसी पार कदवा में पर्चे में मिली जमीन पर कब्जे को लेकर अपराधियों द्वारा लगातार गोलीबारी की जा रही है। मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे थाना क्षेत्र के नवीन नगर पुनामा (झरकहवा) में किसानों को पर्चे में मिली जमीन पर कब्जा करने के लिए अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की, जिसमें एक आदमी को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि खेत की जुताई करने गए एक ट्रैक्टर चालक को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। इसके साथ ही एक दर्जन राउंड गोलियां चलाई गई है। ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान स्वरूप लाल मंडल के पुत्र मणिकांत कुमार मंडल के रूप में हुई है। इसके साथ ही वहां पहुंची कुछ महिलाओं के साथ भी मारपीट की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि ढोलबज्जा के मिल्की गांव निवासी कमली मंडल की पर्चेवाली जमीन है।

मंगलवार को मणिकांत मंडल ट्रैक्टर से खेत जुताई करने गया था। इसी दौरान कदवा के नवीन नगर पुनामा के कुछ अपराधी दो-तीन अन्य हथियारबंद साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने पर कदवा और ढोलबज्जा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर से करीब 15 गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। बताया जाता है कि जख्मी मणिकांत कुमार मंडल किसी निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।

---------------

दर्जनों एकड़ पर्चे में मिली जमीन पर अपराधियों का कब्जा :

घटनास्थल कोसी दियारा इलाका का है, जहां ढोलबज्जा के मिल्की और कदवा के महादलित टोला बेलसंडी के गरीब किसानों के करीब दर्जनों एकड़ पर्चे वाली जमीन पर अपराधियों का कब्जा है। जैसे ही कोसी नदी का पानी नीचे उतरना शुरू होता है, तो वहां लाल कार्ड धारियों की जमीन कब्जा करने अपराधियों की बंदूके गरजने लगती है।

----

कल नवीनगर में हुई थी गोलीबारी

ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले भी नवीनगर में चार-पांच राउंड गोलियां चली थी। कल गोलीबारी के बाद कदवा पुलिस अलर्ट थी और मंगलवार को गोलीबारी के दौरान खदेड़ कर हथियार, मोटरसाइकिल सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

कदवा थानाध्यक्ष ने बताया कि पर्चे के मिले जमीन को लेकर जेल से निकले अपराधी के द्वारा गोलीबारी किया गया है। उसकी पहचान हो चुकी है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें