Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCorruption Exposed 8 Lakh Withdrawn for Non-Existent PCC Road in Mathurapur

मथुरापुर पंचायत में बिना रोड बनाए ही उठा लिए आठ लाख रुपये

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में बिना पीसीसी रोड

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 6 Oct 2024 01:52 AM
share Share
Follow Us on

प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में बिना पीसीसी रोड बनाए ही आठ लाख रुपये की निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में कैलाश सोनी के घर से मदन सिंह के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना था, लेकिन मुखिया, पंचायत सेवक (पंचायत सचिव) और अकाउंटेंट की मिलीभगत से बिना सड़क बनाए ही योजना का पैसा उठाया गया है। ग्रामीण घुंघरू रजक ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण 10 साल पहले हुआ था, और हाल के दिनों में सड़क निर्माण का कोई काम नहीं हुआ है। कुछ दिन पूर्व मुखिया और वार्ड सदस्य के बीच पैसे के भुगतान को लेकर विवाद गहरा गया था। दो अक्टूबर को एक विशेष बैठक में मुखिया और अकाउंटेंट को वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाए रखा। उसके बाद से पंचायत की योजनाओं में की गई अनियमितताएं उजागर होने लगी हैं। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना मिली है। मुखिया समेत सभी को जानकारी दी गई है, और सोमवार को मथुरापुर पंचायत की सभी योजनाओं की जांच की जाएगी। मामला गंभीर है, और अभिलेख के साथ-साथ भौतिक जांच भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें