मथुरापुर पंचायत में बिना रोड बनाए ही उठा लिए आठ लाख रुपये
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में बिना पीसीसी रोड
प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में बिना पीसीसी रोड बनाए ही आठ लाख रुपये की निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर चार में कैलाश सोनी के घर से मदन सिंह के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण होना था, लेकिन मुखिया, पंचायत सेवक (पंचायत सचिव) और अकाउंटेंट की मिलीभगत से बिना सड़क बनाए ही योजना का पैसा उठाया गया है। ग्रामीण घुंघरू रजक ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण 10 साल पहले हुआ था, और हाल के दिनों में सड़क निर्माण का कोई काम नहीं हुआ है। कुछ दिन पूर्व मुखिया और वार्ड सदस्य के बीच पैसे के भुगतान को लेकर विवाद गहरा गया था। दो अक्टूबर को एक विशेष बैठक में मुखिया और अकाउंटेंट को वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाए रखा। उसके बाद से पंचायत की योजनाओं में की गई अनियमितताएं उजागर होने लगी हैं। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना मिली है। मुखिया समेत सभी को जानकारी दी गई है, और सोमवार को मथुरापुर पंचायत की सभी योजनाओं की जांच की जाएगी। मामला गंभीर है, और अभिलेख के साथ-साथ भौतिक जांच भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।