Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरControversy Erupts During Anti-Encroachment Drive in Bhagalpur

तातारपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, पांच हजार वसूला जुर्माना

स्टेशन से विश्वविद्यालय तक नगर निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण अभियान के दौरान

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 07:27 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के दौरान गुरुवार को तातारपुर में हंगामा हो गया। नगर निगम की टीम ने जब सड़क किनारे सामान रखकर बेचने पर दुकानदार पर जुर्माना लगाया तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। अतिक्रमण टीम के सदस्यों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। वहीं टीम ने अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान कुल पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला। गुरुवार को नगर निगम की टीम ने उल्टा पुल से स्टेशन चौक होते हुए विश्वविद्यालय गेट तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। हालांकि अभियान का कोई खास असर नहीं आया। टीम ने पूर्वाह्न 11 बजे उल्टा पुल से स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान उल्टा पुल पर फुटपाथ पर सामान बेचने वालों के अलावा उल्टा पुल से स्टेशन चौक के पास तक बिलकुल सड़क किनारे अपने ठेले, खोमचे आदि लगाकर सामान बिक्री करने वाले को हटाया, लेकिन 12.30 बजे तक फिर से वैसी ही स्थिति हो गई।

उल्टा पुल के फुटपाथ पर फिर दुकानदारों का कब्जा हो गया। वहीं, स्टेशन के सामने रेलवे परिसर की बाउंड्री से सड़क के बीच फिर से ढाबा, फल विक्रेताओं की दुकानें सज गईं। वहीं टीम ने स्टेशन चौक से अतिक्रमण हटाते हुए विश्वविद्यालय गेट पहुंची। रास्ते में तातारपुर चौक से पहले एक नाश्ता आदि का दुकान चलाने वाले ने जुर्माना काटने पर हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान मौजूद नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते में शामिल गार्डों ने सख्ती कर उन्हें हटाया।

अतिक्रमण प्रभारी वशिष्ठ नारायण ने बताया कि स्टेशन चौक से विश्वविद्यालय गेट तक अतिक्रमण हटाया गया। कुल पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। तातारपुर के पास कुछ विवाद हुआ था। शांत कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें