एक साल पहले बने फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल की दरक रही छत, मरीजों में खौफ
छत के कुछ स्थानों पर फॉल्स सिलिंग दरकने लगा है मरीज, डॉक्टर और नर्स इसके
भागलपुर, वरीय संवाददाता। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) परिसर में बने फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल की दूसरी छत (फॉल्स सिलिंग) अब दरकने लगी है। तीन दिन पहले फॉल्स सिलिंग का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया था, जिसे निर्माण कराने वाली एजेंसी बीएमएसआईसीएल ने मरम्मत करायी थी। अब इसी हॉस्पिटल के विशालकाय छत के कुछ स्थानों पर फॉल्स सिलिंग दरकने लगा है। कुछ हिस्सा अलग होकर लटक रहा है तो कुछ में दरारें दिखनी शुरू हो गई हैं। इन्हें देखकर यहां पर भर्ती मरीज खौंफजदा हैं। डॉक्टर एवं नर्सों को भी सिर पर इसके गिरने की आशंका लगी रहती है। गौरतलब हो कि बीएमएसआईसीएल की देखरेख में 100 बेड वाले फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल करीब डेढ़ साल पहले बनकर तैयार हुआ था। इसके उद्घाटन की तैयारी की ही जा रही थी कि अगस्त 2023 में डेंगू के मामले बढ़े तो निरीक्षण को पहुंचे तत्कालीन डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दो दिन में इस हॉस्पिटल को 100 बेड के डेंगू वार्ड के रूप में शुरू करने का आदेश दिया था। इसके बाद ये हॉस्पिटल दिसंबर 2023 तक सैकड़ों डेंगू के मरीजों के इलाज का गवाह बना था। वहीं इस साल से इस हॉस्पिटल में 30 बेड का डेंगू वार्ड, 40 बेड का इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड व 30 बेड का पेलिएटिव एंड कीमोथेरेपी डे केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है। वहीं दरकते फॉल्स सिलिंग को लेकर मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि बीएमएसआईसीएल बिहार के एमडी को मरम्मत के लिए पत्र लिखा गया है।
बारिश के पानी से मायागंज अस्पताल में जमाव
तीन दिन की बारिश में मायागंज अस्पताल के दीवारों की दरारों से पानी नीचे फर्श तक पहुंच रहा है। अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के दूसरे तल पर सीढ़ियों के पास पानी जमा हुआ था। वहीं दूसरे तल पर ही डब्ल्यूएचओ के बाहर गैलरी में छत से टपकता बारिश का पानी फर्श पर जमा हो रहा है। इसके अलावा पेइंग वार्ड के पास, आईसीयू के पास, हड्डी रोग विभाग से लेकर ईएनटी ओटी के बाहर हॉल के पास बारिश का पानी जमा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।