बांका : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्दन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
चान्दन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने पर जोर दिया। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को मरीजों...

चान्दन(बांका): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्दन में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अस्पताल के डॉक्टरों और एएनएम ने भाग लिया। बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने पर जोर दिया। उन्होंने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दिए। साथ ही, अस्पताल में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता और विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई। उन्होंने अस्पताल परिसर की स्वच्छता, मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि समुदाय को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं देना प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में अस्पताल के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को भी रखा, जिन पर सकारात्मक विचार किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को टीम भावना से कार्य करने और मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।