खगड़िया। स्वस्थ रहने के लिए जीवन में स्वच्छता जरुरी : बीडीओ
महेशखूंट में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गोगरी प्रखंड के मैरा पंचायत में सामुदायिक शौचालय की सफाई की गई। बीडीओ राजाराम पंडित और मुखिया सूर्यनारायण मुनि ने स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। 15 से 18...
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि स्वस्थ रहने के लिए जीवन में स्वच्छता बहुत जरूरी है। नियमित रूप से शौचालय की साफ सफाई होनी चाहिए। खाना खाने के पहले तथा शौच के बाद हाथ को साबुन से अच्छी तरह साफ करनी चाहिए। यह बातें स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम में गोगरी प्रखंड के मैरा पंचायत में सामुदायिक शौचालय परिसर की सफाई करते हुए गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित ने सोमवार को कहीं। उन्होंने ने कहा कि शौचालय के आसपास की सफाई होने से कोई जीव- जन्तु नहीं रहता है। गंदगी रहने से गंभीर बीमारी होने की खतरा बना रहता है। वहीं मुखिया सूर्यनारायण मुनि ने मैरा पंचायत वासियों को पंचायत को स्वच्छ बनाने की अपील की। पकरैल पंचायत मुखिया अरूण कुमार ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों तथा चौक चौराहों पर झाड़ू लगाकर सफाई की। मुखिया ने कहा की सभी के सहयोग से ही पंचायत स्वच्छ और सुन्दर बन सकता है। स्वच्छता पर्यवेक्षक रविशंकर कुमार ने कहा की 15 से 18 सितंबर तक चलने वाला चार दिवसीय मेगा सफाई अभियान के तहत पंचायत के सभी गांवों को साफ सफाई की जाएगी। गंदगी से कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है। पंचायत के सभी वार्डों में स्वच्छताकर्मी घर- घर जाकर कचरा का उठाव कर रहे हैं। वहीं महेशखूंट के स्वच्छता पर्यवेक्षक सुशील कुमार भी सार्वजनिक जगह तथा सड़क किनारे सफाई अभियान में सहयोग किया। समसपुर पंचायत में भी पर्यवेक्षक गणेश कुमार के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कराया गया। पौरा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक संजीव कुमार भारती ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जीविका दीदी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की अपील की। पकरैल में सफाई के दौरान स्वच्छता कर्मी रामविलास साह, रेखा देवी, अखिलेश कुमार, दुखो पासवान, प्रमीला देवी, गौतम कुमार, बहादुर दास,किरण देवी, मुरारी साह, बटोरण कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।