अररिया : उदीयमान सूर्य को दिया गया अर्घ्य, चैती छठ महापर्व का समापन।
जोगबनी में चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का समापन हुआ। व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा पूरी की। यह पर्व एक अप्रैल को नहाय-खाय से शुरू हुआ था और अंतिम दिन व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया।...

जोगबनी, हि प्र। शुक्रवार को चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का समापन हुआ। व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा पूरी की। यह पर्व एक अप्रैल को नहाय-खाय से शुरू हुआ था। दो अप्रैल को खरना हुआ। तीन अप्रैल को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। शुक्रवार को अंतिम दिन व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत तोड़ी। व्रतियों ने जोगबनी के मीरगंज परमान नदी छठ घाट ,केशल्या और ठाकुरबाड़ी रोड स्थित कृत्रिम पोखर घाट पर सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न किया। वही एक अप्रैल को व्रतियों ने स्नान कर कद्दू, चावल और प्रसाद लिया। दो अप्रैल को गुड़-चावल की खीर, रोटी और फल का प्रसाद ग्रहण किया। तीन अप्रैल को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई। शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण हुआ। इसके साथ ही महापर्व का समापन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।