Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरChakai Meeting Pushes for Road Connection to Ledwara Village

जमुई: बैठक कर लेदवारा गांव को कियाजोरी मुख्य सड़क तक जोड़ने की मांग

चकाई की बैठक में पेटारपहरी पंचायत के अधिकारियों ने लेदवारा गांव को कियाजोरी मुख्य मार्ग से जोड़ने की आवश्यकता पर चर्चा की। मुखिया प्रतिनिधि शंकर राणा ने बताया कि गांव में बड़ी गाड़ियों का आवागमन संभव...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 2 Oct 2024 03:12 PM
share Share

चकाई निस -बैठक कर प्रखंड की पेटारपहरी पंचायत की1500 आबादी वाली गांव लेदवार गांव को कियाजोरी मुख्यमार्ग से जोड़ने की है।यह सड़क मार्ग भी पेटारपहरी पंचायत के बालागोजी गाँव से लेदवारा गांव जाती है। बैठक चकाई भाजपा की पहल पर बुलाई गई है।जिसमे पेटारपहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर राणा,चकाई भाजपा के जमुई जिला मंत्री मनोज पोद्दार,पेटरपहरी पंचायत के सरपंचप्रतिनिधि पप्पू ठाकुर उपस्थित हुए। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि शंकर राणा ने बताया कि हमलोग एक ऐसे गांव में बसते हैं जहां कोई बड़ी गाडी का आवागमन संभव ही नहीं है। हमलोग पीने योग्य पानी हेतु बोरिंग वाहन को चाह कर भी नहीं बुला सकते चुकी सड़क ही नहीं है इसीलिए उन्होंने भाजपा नेता मनोज पोद्दार से कहा कि आप यह समस्या को लेकर विभागीय अधिकारी , मंत्री एवं जनप्रतिंधियों तक लेकर जाएं ताकि हजारों लोगों और दर्जनों गांवों कस्बों की समस्या हल हो सके। वहीं बैठक में मौजूद पप्पू ठाकुर ने कहा कि अगर लेदवारा से कियाजोरी मुख्य मार्ग तक सड़क से जोड़ दिया जाए तो क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। लोगों की बातों को सुनकर पोद्दार ने कहा कि इस विषय को गंभीरता पूर्वक उठाया जाएगा और क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती से मुलाकात कर लेदवारा को मुख्य मार्ग से जोडने हेतु आग्रह कर लोगों की समस्या को जल्द दूर करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। मौके पर समाजसेवी मुकेश वर्मा , रमेश वर्मा, सिकंदर वर्मा, भोला वर्मा आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें