बांका : चैत्र नवरात्रि पर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल
बांका में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में कथा सुनकर भक्ति में लीन हो रहे हैं। विद्वान कथावाचक द्वारा कथाओं का सुंदर वर्णन किया जा रहा है।...

बांका। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में भागवत कथा श्रवण कर धर्म लाभ ले रहे हैं और भक्ति में लीन हो रहे हैं। इन आयोजनों में विद्वान कथावाचक श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रसंगों का सुंदर वर्णन कर रहे हैं, जिससे भक्तजन भाव-विभोर हो रहे हैं। कथा स्थल भक्ति गीतों, मंत्रोच्चारण और जयकारों से गूंज रहे हैं। श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। क्षेत्र के मंदिरों और पंडालों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कई स्थानों पर भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन भी किया जा रहा है, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा है। श्रद्धालुओं ने बताया कि नवरात्रि के इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा सुनना सौभाग्य की बात है। कथा श्रवण से मन को शांति मिलती है और जीवन में सकारात्मकता आती है। आयोजकों ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।