सुपौल : लोक आस्था का पर्व चैती छठ परवान पर
सुपौल में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। खरना का अनुष्ठान सम्पन्न होने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया है। घाटों की सजावट और सफाई की जा...

सुपौल। लोक आस्था का महापर्व चैती छठ जिले में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। चार दिवसीय इस पर्व के दूसरे दिन बुधवार को व्रतियों ने विधिपूर्वक खरना का अनुष्ठान संपन्न किया। इस दौरान परवैतिनों ने गंगाजल से स्नान कर पूरी शुद्धता के साथ गुड़ और चावल से बने खीर, रोटी और केले का प्रसाद ग्रहण किया। खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया है। शहर के विभिन्न घाटों पर छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है, जबकि घाटों पर आकर्षक सजावट भी की जा रही है। गुरुवार को श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे। इसके लिए व्रती सपरिवार घाटों पर पहुंचकर उगते सूर्य की आराधना की तैयारी कर रहे हैं। छठ पर्व को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। घरों में छठी मैया के पारंपरिक गीत गूंज रहे हैं, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है। बाजारों में भी रौनक बनी हुई है, जहां पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन की ओर से छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है ।छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह पर्व संपन्न होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।