Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरCentral Water Commission Monitors Ganga and Kosi River Flow with Solar-Powered Boat

गंगा-कोसी की रफ्तार की निगरानी कर रहा ‘सोलर बोट

केंद्रीय जल आयोग ने कुरसेला पुल के नीचे खड़ा किया बोट बगैर नाविक का है

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 2 Oct 2024 01:09 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय जल आयोग कटिहार के कुरसेला में ‘सोलर बोट से गंगा और कोसी की रफ्तार की निगरानी कर रहा है। आयोग ने कुरसेला पुल के नीचे इस बोट को खड़ा किया है। यह बोट बगैर नाविक का है। इसमें लगे सीसीटीवी से जलस्तर के उतार-चढ़ाव की निगरानी की जा रही है। नाव में सेंसर लगा हुआ है। जलस्तर बढ़ने से फाइवर गैलन पर टिके इस बोट में कंपन से सेंसर एक्टिव होता है। इसके सेंसर और सेटेलाइट सिग्नल से दिल्ली और पटना में बैठे आयोग के अधिकारी निगरानी करते हैं। आयोग ने कुरसेला में पहली बार सोलर बेस दो बोट उतारा है। एक सड़क पुल के नीचे है। दूसरा रेल पुल के नीचे है। दोनों बोट इतनी हल्की है कि हवा के झोके में ही हिलने लगती है। इसे तार के सहारे किनारे बांधा गया है। जिसकी निगरानी के लिए एक मुलाजिम है। सड़क पुल के दूसरी ओर टावर लगाया गया है। जो सेटेलाइट सिग्नल से जुड़ा है। भागलपुर के मदरौनी से आ रहा पानी की रफ्तार की काउंटिंग यहीं से होती है।

ध्वनि या पर्यावरणीय प्रदूषण नहीं करता है यह बोट

जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने बताया कि यह सोलर पावर इनेबल्ड बोट क्लीन एनर्जी के जरिए संचालन की परिकल्पना के आधार पर कार्य करता है। यह ड्यूअल मोड ऑपरेटिंग बोट है। जो शत-प्रतिशत सोलर इलेक्ट्रिक पावर बेस पर काम करता है। सबसे खास बात है कि यह बोट फाइबरग्लास बॉडी युक्त बोट लाइट वेट और हेवी ऑपरेशन ड्यूरेबल मटीरियल से बना है। बोट के संचालन में किसी प्रकार की ध्वनि या पर्यावरणीय प्रदूषण नहीं होता है।

कोट

नदियों के जलीय जीव की सुरक्षा को देखते हुए बगैर क्षति की परवाह किए कुरसेला स्थित सोलर बोट से कोसी और गंगा के जलस्तर की निगरानी हो रही है।

- गोपाल चंद्र मिश्रा, चेयरमैन, फ्लड फाइटिंग फोर्स।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें