सुपौल : उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा चौरचन और तीज का त्योहार
सुपौल में शुक्रवार को चौरचन और तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रख रही हैं। बाजारों में पूजा सामग्री और श्रृंगार के सामानों की खरीदारी बढ़ गई...
सुपौल । जिले भर में शुक्रवार को चौरचन और तीज पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। पर्व को लेकर बाजारों में चहल पहल बढ़ी हुई है। वहीं महिलाओं के बीच खासा उत्साह दिख रहा है। पंडित सत्तो झा ने बताया कि तीज महिलाएं अपने पति की लंबी आयु एवं परिवार की कुशलता के लिए करती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य प्राप्ति के लिए तीज मनाते हैं। इसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति वाला व्रत माना जाता है। आज सुहागिन महिलाएं पति की आरोग्यता और सुखी जीवन के लिए निर्जल व्रत रख रही है। वहीं कुंवारी लड़कियां भी अच्छे वर की कामना के साथ इस व्रत को रख सकती है। पर्व को लेकर बाजार में पूजन सहित अन्य संबंधित सामग्रियों की दुकानें सजी हुई है। इसके अलावे रेडिमेड और श्रृंगार के सामानों की खरीदारी के लिए दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। बताया कि मिथलांचल का प्रमुख त्योहारों में एक चौरचन महिलाएं अपने परिवार के सुख-समृद्धि व शांति के लिए करती है। व्रत रखने वाली महिलाएं पूरे दिन निर्जला रहकर तीज व्रत की कथा श्रवण करती हैं। तीज व्रत में महिलाएं गौरी-गणेश के साथ ही भगवान शंकर की भी पूजा अर्चना करती हैं। प्राचीन समय से ही इस व्रत को करने की परंपरा चली आ रही है। त्रेता काल में भी सुहागन महिलाओं द्वारा इस व्रत को किए जाने की कथा प्रचलित रही है। इस व्रत को धारण करने वाली महिलाएं सुहाग के सामानों का दान भी करती हैं। मालूम हो कि चौरचन पर्व को लेकर बांस की बनी डलिया, मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।