Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBone Cement Shortage Causes Financial Strain on Patients at Mayaganj Hospital

हड्डी वार्ड में बोन सीमेंट खत्म, मरीज पर साढ़े तीन हजार रुपये का लोड

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में हड्डी रोग विभाग में बोन सीमेंट खत्म हो गया है। मरीजों को प्लास्टर कराने के लिए बाहर से बोन सीमेंट खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उन्हें हजारों रुपये खर्च करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 1 Oct 2024 01:50 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में हड्डियों को जोड़ने में इस्तेमाल होने वाला बोन सीमेंट ही खत्म हो गया। ऐसे में प्लास्टर कराने वाले मरीजों को बाहर से बोन सीमेंट की खरीद के नाम पर साढ़े तीन-तीन हजार रुपये खर्च करना पड़ रहा है।

हड्डी रोग विभाग में एक एजेंसी ने बोन सीमेंट इसलिए रखवा दिया कि मरीज को लगेगा तो उसकी कमाई हो जाएगी। सोमवार को एक मरीज हड्डी वार्ड में प्लास्टर कराने गया। इस मरीज को हड्डी रोग विभाग ने एजेंसी के बोन सीमेंट का इस्तेमाल करते हुए उसका प्लास्टर कर दिया। इसके बाद मरीज से बोन सीमेंट से रुपये मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया। तब डॉक्टर ने इसकी शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा से कर दी। इस पर अधीक्षक ने कहा कि आप लिखकर दे दें न तो आपको अपनी जेब से रुपये लगाने हैं और न ही मरीज को एक पैसा देना है।

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में हुआ 2688 मरीजों का इलाज, हंगामा

भागलपुर, वरीय संवाददाता

मायागंज अस्पताल में रिकार्ड 2688 मरीज इलाज को पहुंचे तो ओपीडी के इंतजाम भारी भीड़ के आगे फेल हो गया। मायागंज अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बुजुर्गों की सांसत हो गई। दरअसल, बुजुर्गों की लाइन में युवा व महिलाएं खड़ी हुईं तो अन्य मरीजों ने हंगामा मचा दिया। फिर मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को शांत कराया।

रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे करीब साढ़े तीन से चार सौ मरीज लाइन में खड़े थे। वहीं एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर के सामने भी 90 से 100 मरीज जांच की लाइन में लगे थे। ऐसे में महज एक हजार वर्ग फीट के हॉल में मरीजों को खड़े रहने को जगह नहीं मिल रही थी। इस पर भारी उमस मरीजों की तबीयत को और खराब कर रही थी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि रजिस्ट्रेशन काउंटर को ओपीडी बिल्डिंग से बाहर किए जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। जब ये तैयार हो जाएगा तो रजिस्ट्रेशन बिल्डिंग के बाहर होने लगेगा, तब तक कुछ परेशानी मरीजों के समक्ष आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें