Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBody of Missing Teacher Found Floating in Ganga River Police Investigate Incident in Gogri

खगड़िया : बाढ़ के पानी में दिखा तैरता हुआ शव, फैली सनसनी

गोगरी थाना क्षेत्र के इटहरी पंचायत में गंगा नदी के बाढ़ के पानी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। शव की पहचान फतुहा पटना के एक बीपीएसी शिक्षक के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 25 Aug 2024 05:49 PM
share Share
Follow Us on

गोगरी,एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहरी पंचायत के भूरिया दियारा स्थित गंगा नदी के बाढ़ के पानी में रविवार को तैरता हुआ एक युवक का शव देखा गया। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगो ने शव के नदी में तैरने का वीडियो वायरल कर पुलिस को सूचना दिया। बाढ़ की पानी में तैरता हुआ शव किसी युवक का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल पर यह शव फतुहा पटना के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है। उनके परिजनों ने गोगरी पुलिस को मोबाइल पर बताया कि वे गोगरी पहुंच रहे है। शव की पहचान कर आगे की प्रकिर्या अपनायी जाएगी। परिजनों के अनुसार मृत युवक बीपीएसी शिक्षक है। शुक्रवार को ड्यूटी पर नाव से जाने के दौरान नाव पलटने से हादसा हुआ था। जिसके बाद युवक का शव लापता है।

इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस को मौके पर भेजी गई है। शव बरामद्गी के बाद पहचान हो सकेगी। इसके पश्चात पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें