गंगा में डूबी मजदूरों से भरी नाव, एक लड़की लापता
केलाबाड़ी गांव के आधे दर्जन से अधिक लोग नाव पर सवार होकर गंगा पार दियारा
इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के रामनगर सौदागर मंडल टोला के समीप गंगा नदी में मजदूरों से भरी नाव डूब गई। जिससे नाव में सवार सभी लोग तैरकर निकल गए, लेकिन एक लड़की लापता हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत इस्माईलपुर पुलिस, अंचलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को जानकारी दी। घटना स्थल पर अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे और एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम को सूचना दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम लापता लड़की को ढूंढने में जुट गई। जानकारी के अनुसार, इस्माईलपुर के केलाबाड़ी गांव के आधे दर्जन से अधिक लोग एक छोटे डेंगी नाव पर सवार होकर गंगा धार को पार कर दियारा जा रहे थे, जहां उन्हें परवल के खेत में बुआई करनी थी। लेकिन रास्ते में नाव अनियंत्रित होकर डूब गई। नाव पर सवार केलाबाड़ी के वकील मंडल की 15 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी दुर्घटना में लापता हो गई।
नाव पर सवार लोगों ने बताया कि वे रोज की तरह दियारा स्थित खेत जा रहे थे, लेकिन अचानक नाव पलट गई। घटनास्थल पर लापता लड़की के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। नाव पर सवार नंदनी देवी (पति फंटूश मंडल), सविता देवी (पति मुरली मंडल), श्वेता कुमारी (पिता अनिल मंडल) सहित अन्य लोग भी थे। सभी ने कहा कि उन्हें इस प्रकार की घटना की आशंका नहीं थी।
पुलिस और प्रशासन ने लापता सपना को खोजने के लिए गोताखोरों को भी लगाया है। सपना कुमारी छह भाई-बहनों में एक थी और हाल ही में मैट्रिक पास कर इंटर की पढ़ाई कर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।