सुपौल : दो किमी के अंदर ही वोटरों का होगा मतदान केन्द्र
प्रतापगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीएलओ की बैठक हुई। बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने मतदान केन्द्र, मतदाता सूची सुधार और पुनरीक्षण पर चर्चा की। 1400 से अधिक मतदाताओं वाले केन्द्रों के लिए...
प्रतापगंज । निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीएलओ की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि जिस मतदान केन्द्र पर 1400 से उपर मतदाता हैं वहां एक सहायक केन्द्र बनाना है, लेकिन ध्यान रखना है कि गृह संख्या नहीं टूटे। एक परिवार को एक ही गृह संख्या में साथ रखना है। बताया कि जहां चलंत बूथ है उसे बिल्डिंग में लाना है। किसी भी वोटर को मतदान के दो किमी से ज्यादा नहीं चलना है। दो किमी का वोटर एक ही मतदान केन्द्र पर होना है। उन्होंने बताया कि जहां जीर्णशीर्ण भवन है तो उसको उसी परिसर में बदल देना है। बूथ का बदलाव नहीं कर सिर्फ भवन को बदलना है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रोल रोल का निर्माण, पुनर्निर्माण, सुधार और परिमार्जन किया जाना है। बताया कि मतदाता सूची के प्रथम पेज को हेडपेज कहते हैं। अगर उसमें दर्शायी गई बातों में कोई त्रृटि हो तो उसमें सुधार करना है। मतदाता सूची में नीचे दर्शायी गई पुरुष-महिला मतदाताओं की संख्या में कोई गड़बड़ी है तो उसमें सुधार करना है। साथ ही वोटर लिस्ट में स्पष्ट मतदाताओं का फोटो, नाम में त्रृटि, गृह क्रमांक और पते में गलती हो तो उसे प्रपत्र भर कर ठीक करना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि 18 साल पूरा कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य पूरा होने पर 1 जनवरी 2025 में मतदाता सूची प्रकाशित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।