प्रधानाध्यापकों को कृमि दिवस का दिया प्रशिक्षण
बिहपुर प्रखंड के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को कृमि मुक्ति दिवस का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों को 4 सितंबर को एल्बेंडाजोल दी जाएगी। जो बच्चे उस दिन दवा नहीं ले पाएंगे, उन्हें 11 सितंबर को दवा दी...
बिहपुर, संवाद सूत्र। बिहपुर प्रखंड के सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को कृमि मुक्ति दिवस का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली चार सितंबर को खिलाई जाएगी। जो बच्चे उस दिन दवा नहीं खा पाएंगे। उन बच्चों को अप राउंड के दिन 11 सितंबर को माप दवा खिलाई जाएगी। गुरूवार बिहपुर ट्राससम भवन के सभागार में यह प्रशिक्षण सीएचसी के बीसीएम शमशाद आलम ने दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीआरसी के लेखापाल अकलेश कुमार, एमडीएम साधनसेवी राजिक अली, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपकआदि शामिल थे। बताया गया कि एल्बेंडाजोल की दवा सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाई जाएगी। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुरारी पोद्दार ने बताया कि कृमि से बचने के लिए आवश्यक बातों पर ध्यान देनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।