Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBihpur MLA Raises Complaint Against Overcharging by E-Rickshaw Drivers at Railway Stand

अवैध वसूली को लेकर ई-रिक्शा चालकों ने विधायक को दिया सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन

बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र ने रेलवे पार्किंग स्टैंड पर ई-रिक्शा चालकों से रसीद से अधिक पैसे लेने की शिकायत की। 50 से अधिक चालकों ने सामूहिक आवेदन दिया। रेलवे प्रशासन ने जांच की और संचालक पर जुर्माना...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 8 Sep 2024 01:55 AM
share Share

बिहपुर, संवाद सूत्र। बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र ने केंद्रीय रेलमंत्री और रेलवे डीआरएम को रेलवे पार्किंग स्टैंड बिहपुर में ई-रिक्शा चालकों से रसीद के अधिक पैसे लेने के मामले में पत्र प्रेषित कर शिकायत किया। शुक्रवार को रसीद से अधिक राशि लेने का विरोध करते हुए 50 से अधिक ई-रिक्शा चालकों ने विधायक से मिलकर उन्हें सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा था। विधायक ने कहा कि किस वाहन से कितना पैसा कितने घंटे का लेना है। यह चार्ट स्टैंड पर डिस्प्ले क्यों नहीं है। वहीं जो व्यक्ति टेंडरधारी के नाम पर रसीद काटता है। क्या उसके पास टेंडरधारी द्वारा कोई अधिकृत अधिकार पत्र है। विधायक ने यहीं बात आवेदन के रूप में रेलमंत्री और रेल अधिकारियों को ईमेल कर दिया था। जानकारी के अनुसार बिहपुर स्टैंड का टेंडर होने के बाद शुल्क वसूली बीते एक सप्ताह से शुरू हुआ है। इस शिकायत पर रेल प्रशासन ने फौरन कार्रवाई की। सोनपुर डिवीजन के निर्देश पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक नवगछिया ने शनिवार को शिकायत की जांच की। इसमें पार्किंग स्टैंड संचालक को पार्किंग में दर सूची नहीं लगाने पर एक हजार रूपये और 18 प्रतिशत जीएसटी का जुर्माना लगा। साथ ही संचालक को निर्देशित किया गया, दर सूची का प्रकाशन स्टैंड में होने तक वहां पर शुल्क वसूली नहीं होगी। इधर शनिवार को विधायक ई. शैलेंद्र बिहपुर के आरपीएफ पोस्ट पर भी गए। जहां एएसआई शिवशंकर ने उन्हें बताया कि टेंडर संचालक को निर्देशित कर दिया कि टेंडर की अधिकृत कॉपी, दर सूची और यहां वसूली करने वाले प्रतिनिधि को जारी अधिकार पत्र जमा करें और रेट लिस्ट स्टैंड परिसर में डिस्प्ले करें। इसके बाद विधायक ई. शैलेंद्र स्टेशन गोलंबर पर चालकों से मिले। बताया गया कि रसीद के अनुसार की राशि ली जाएगी। वहीं जबतक स्टैंड संचालक यहां रेटलिस्ट डिस्प्ले नहीं करता है। तब तक कोई शुल्क किसी को नहीं देना है। इस मौके पर आरपीएफ के अधिकारी, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल और प्रो. गौतम भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें