Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBihpur E-Rickshaw Drivers Protest Over Ticket Pricing Issues

अवैध वसूली को लेकर ई-रिक्शा चालकों ने जताया विरोध

बिहपुर रेलवे पार्किंग स्टैंड पर ई-रिक्शा चालकों ने रसीद के लिए अधिक पैसे लेने का विरोध किया है। चालकों का कहना है कि तीस रुपये लेकर बीस रुपये की रसीद दी जाती है। उन्होंने मांग की है कि रसीद 24 घंटे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 7 Sep 2024 02:01 AM
share Share

बिहपुर, संवाद सूत्र। बिहपुर रेलवे पार्किंग स्टैंड पर ई-रिक्शा चालकों ने रसीद के लिए अधिक पैसे लेने का विरोध किया है। चालकों का कहना है कि स्टैंड पर तीस रुपये लेकर बीस रुपये की रसीद दी जाती है, और रसीद के 12 घंटे बाद फिर से बीस रुपये की रसीद कटाने को कहा जाता है। चालकों ने मांग की है कि तीस रुपये की रसीद 24 घंटे के लिए मान्य होनी चाहिए। इस संबंध में स्टैंड के टेंडरधारी मां जगदंबा इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था बुद्धिजीवियों की सलाह पर की गई है और नियम के अनुसार रसीद 12 घंटे के लिए मान्य है। चालकों ने शुक्रवार को रेल थाने जाकर थानाध्यक्ष को इस मुद्दे से अवगत कराया और विधायक ई. शैलेंद्र को भी आवेदन देने का निर्णय लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें