Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBihar Teacher Recruitment Exam 3451 Candidates Successful Controversy Over Seat Allocation

आरटीआई के जवाब से शिक्षकों में रोष, डोमिसाइल की मांग

भागलपुर, बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा में हिंदी विषय में 3451 उम्मीदवार सफल हुए हैं। अनारक्षित कोटे में 1375 सीटें थीं, जिनमें से 1135 दूसरे राज्यों के उम्मीदवार सफल हुए। शिक्षकों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 9 Oct 2024 01:48 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दूसरे चरण के तहत शिक्षक भर्ती परीक्षा में हिंदी विषय में कुल 3451 उम्मीदवार सफल हुए थे। ये सभी कक्षा 6 से 8 के लिए चयनित हुए थे। वहीं अनारक्षित कोटे में कुल 1375 सीटें थीं। इनमें दूसरे राज्यों के 1135 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था। इसका खुलासा बिहार लोक सेवा आयोग से सूचना के अधिकार के नियम के तहत मांगे गए जवाब से हुआ है। बीपीएससी ने 26 अगस्त को अपने जवाब में यह जानकारी उपलब्ध कराई है। इस जवाब के बाद से शिक्षकों में सीट आवंटन को लेकर रोष है। शिक्षक अभ्यर्थी बिहार में भी डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं। बीपीएससी की ओर से दिये गए जवाब में अनारक्षित कोटे में पुरुष के लिए 428 और महिला के लिए 952 उम्मीदवारों को सफल बताया गया है, जिनमें दूसरे राज्य के 359 पुरुष और 776 महिलाएं सफल हुई हैं। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर कोटे में 100 पुरुष और 240 महिलाएं, अनुसूचित जाति कोटे से 188 पुरुष तथा 363 महिलाएं, अनुसूचित जनजाति कोटे से चार पुरुष व 44 महिलाएं, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटे से 202 पुरुष जबकि 417 महिलाएं, पिछड़ा वर्ग कोटे से 155 पुरुष और 261 महिलाएं और पिछड़े वर्ग की महिला में 102 में उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें