प्यार में तीन पुलिसकर्मी नौकरी गंवा चुके हैं, कईयों पर विभागीय कार्यवाही
पूर्व बिहार, कोसी-सीमांचल में अबतक तीन पुलिसकर्मी हो चुके बर्खास्त नौकरी के दौरान प्रेम प्रसंग
भागलपुर, केके गौरव। सख्त दिखने वाले पुलिसकर्मी प्रेम प्रसंग में कमजोर पड़ रहे हैं। पूर्व बिहार, कोसी-सीमांचल में अब तक सात पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्यवाही भी चली है। ये ऐसे मामले हैं जिसमें गृहस्थ जीवन तबाह होने के साथ करियर भी हाशिए पर आ गया है। पिछले पांच साल के दौरान पुलिसकर्मियों के प्रेम प्रसंग में हत्या, आत्महत्या, धमकी और कई अन्य तरह के गंभीर मामले सामने आ चुके हैं। पुलिसकर्मियों की पत्नी की शिकायत पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मुहर लगाई तो न्यायालय ने, भी इसे सही मानकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई विभागीय कार्रवाई में मिले सजा को बरकरार रखा। कई पुलिसकर्मी बर्खास्त भी हो चुके हैं। सात पुलिसकमिर्यों पर अभी प्रेम-प्रसंग के आरोप में विभागीय कार्यवाही सबंधित जिले में चल रही है। भागलपुर पुलिस लाइन में प्रेम-प्रसंग में चार हत्या और एक आत्महत्या का मामले के साथ नाथनगर में पदस्थापित एक दारोगा के प्रेम प्रसंग की चर्चा भी लोगों की जुबान पर है। पूर्णिया से तबादला होकर आए दारोगा पर उनकी पत्नी दूसरी शादी करने का आरोप लगाकर अक्सर झगड़ा करती है। इस तरह के मामले पिछले चार माह के दौरान तीन से चार बार सामने आ चुके हैं। कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो केस के अनुसंधान में गए और वहीं प्यार होने पर शादी रचा ली। किसी को काम करने वाली पर ही दिल आ गया और उनसे शादी कर ली। कई महिला और पुरुष-पुलिसकर्मी ने अपने हंसते खेलते जीवन को चंद मिनटों में तबाह कर आत्महत्या कर लिया।
दूसरी शादी के चक्कर में बर्खास्त हो गए थानाघ्यक्ष
पूर्णिया जिले के मरंगा थाना में पदस्थापित दारोगा पर पत्नी ने दूसरी महिला से शादी करने का आरोप लगाया था। मामला मधुबनी जिला से जुड़ा हुआ था। बाद में विभागीय कार्यवाही पूरी होने पर मामला सत्य पाया गया और जलालगढ़ थानाध्यक्ष रहते हुए दारोगा को बर्खास्त कर दिया गया था।
लव, सेक्स, धोखा में थानाध्यक्ष पर एफआईआर
अररिया जिला के सिमराहा थाना में पदस्थापित सिपाही श्रुति कुमारी ने किराए के आवास पर आत्महत्या कर ली थी। सिपाही के पति ने नरपतगंज थानाध्यक्ष पर प्रेम प्रसंग में धोखा देने का आरोप लगाया था। थानाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद एसपी हृदयकांत ने उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
यूपी की विवाहिता को भी नहीं छोड़ा, होना पड़ा था फरार :
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना में यूपी से पति को ढ़ूढ़ने आई महिला से थानाध्यक्ष ने कई दिनों तक दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष फरार हो गए थे। महिला ने आरोप लगाया था कि आठ दिनों तक थानाघ्यक्ष और उनके सहयोगियों के द्वारा उनके साथ दुष्कर्म किया गया था।
क्या कहते हें मनोचिकित्सक:
वरीय मनोचिकित्सक साझी झा कहती है कि पुलिसकर्मियों को इस तरह के मामले से बचने के लिए घर परिवार के साथ नियमित रूप से संर्पक में रहें। घर जाने के लिए छुट्टी नहीं मिलने पर योगा, व्ययायाम, खेल कूद में समय व्यततीत करें। अच्छे साहित्य पढ़े और साकारात्मक विचार रखें।
कोट
पारिवारिक मामले की लिखित शिकायत मिलने पर जांच- पड़ताल करवाने पर मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है। इस तरह के आवेदन मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है।
राज, सिटी पुलिस अधीक्षक, भागलपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।