Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBihar Education Secretary Inspects Schools Promises Quick Resolution to Infrastructure Issues

शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने नाथनगर के विद्यालयों  का किया निरीक्षण

नाथनगर में बिहार सरकार के संयुक्त सचिव अमरेश कुमार मिश्रा ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन, आधारभूत संरचना और साफ-सफाई का अवलोकन किया। उच्च विद्यालय रन्नूचक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 07:24 PM
share Share

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शिक्षा विभाग बिहार सरकार के संयुक्त सचिव अमरेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को रामवती कन्या मध्य विद्यालय रामपुर, मध्य विद्यालय कंझिया, मध्य विद्यालय भीमकित्ता, मध्य विद्यालय रन्नूचक, उच्च विद्यालय रन्नूचक मकन्दपुर और प्रखंड संसाधन केंद्र नाथनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन, विद्यालय के आधारभूत संरचना, पठन-पाठन और विद्यालय परिसर की साफ-सफाई का अवलोकन किया। उच्च विद्यालय रन्नूचक में विद्यालय भवन निर्माण और चाहरदीवारी की समस्या से और मध्य विद्यालय रन्नूचक में परिसर की घेराबंदी की मांग संयुक्त सचिव से मौजूद एचएम समेत शिक्षकों ने की। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य स्तर की समीक्षात्मक बैठक में इन समस्याओं को रखा जाएगा। साथ ही इसका शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में उन्हें अधिकांश विद्यालयों का पठन-पाठन संतोषजनक पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें