Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Education Department Takes Action Following Assault on Former Registrar of TMBU

रजिस्ट्रार के साथ मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी

भागलपुर में टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार विकास चंद्रा के साथ 12 नवंबर को हुई मारपीट के मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छह कर्मचारियों का तबादला किया और चार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 27 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार विकास चंद्रा के साथ बीते 12 नवंबर को हुई मारपीट की घटना में पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए एक्शन पर एक्शन लिए। अब इस मामले में शिक्षा विभाग, बिहार बड़ा एक्शन ले सकता है। गौरतलब हो कि 12 नवंबर को टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार के साथ मारपीट की गई थी। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सात आरोपित कर्मचारियों में से छह का तबादला कर दिया था। तो इनमें से चार लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था। इसके बाद पूर्व रजिस्ट्रार ने इसकी शिकायत सूबे के राज्यपाल व शिक्षा विभाग से की तो अब शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने टीएमबीयू के रजिस्ट्रार व वित्तीय सलाहकार पटना तलब कर लिया है। माना जा रहा है कि इस मामले में दोनों पदाधिकारियों से बयान लेने के बाद शिक्षा विभाग कुछ बड़े खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड करने वाला है। हालांकि विश्वविद्यालय के मौजूदा रजिस्ट्रार ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर छुट्टियां खत्म होने के बाद यानी एक जनवरी के बाद पूछताछ के लिए पटना पहुंचने की जानकारी दी है।

मामला वेतन भुगतान का है, इसलिए वित्त से जुड़े पदाधिकारी हुए तलब

विश्वविद्यालय सूत्रों की मानें तो पूर्व रजिस्ट्रार के साथ हुई मारपीट के पीछे की वजह वेतन भुगतान से जुड़े मामले हैं। ऐसे में वित्त से जुड़े टीएमबीयू के दोनों पदाधिकारी (रजिस्ट्रार व वित्तीय सलाहकार) तलब हुए हैं। इधर, विश्वविद्यालय के जिन चार कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है, उस मामले में पुलिस जल्द ही केस डायरी कोर्ट में प्रस्तुत कर सकती है। हालांकि मुकदमा दर्ज में नामित विश्वविद्यालय कर्मचारियों का कहना है कि वे निर्दोष हैं, इसलिए केस कमजोर है। यही कारण रहा कि उन्हें थानास्तर से ही जमानत मिल गई थी।

सैंडिस कंपाउंड के खेल भवन में इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता आज से

भागलपुर, वरीय संवाददाता

भागलपुर (जिला) शतरंज संघ शुक्रवार से सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित खेल भवन में राज्यस्तरीय इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। ये प्रतियोगिता विभिन्न वर्ग (अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 व अंडर-17) में आयोजित होगी। शुक्रवार से शुरू हो रही ये प्रतियोगिता 29 दिसंबर को समाप्त होगी। उक्त जानकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि हरेक वर्ग का विजेता खिलाड़ी आगे चलकर बिहार की स्टेट टीम में खेलेगा। संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे अखिल बिहार शतरंज संघ या भागलपुर जिला शतरंज संघ से संपर्क कर लें।

टीएनबी कॉलेज में मना वीर बाल दिवस

भागलपुर, वरीय संवाददाता

टीएनबी कॉलेज के एनसीसी यूनिट द्वारा गुरुवार को कॉलेज में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर भाषण व क्विज प्रतियोगिता हुई। भाषण प्रतियोगिता में एनसीसी की सार्जेंट रीतिका, कैडेट सोनाली और बलराम ने तो क्विज प्रतियोगिता में एनसीसी की सार्जेंट मुस्कान कुमारी, सार्जेंट रितिका कुमारी, कैडेट शिवानी, सोनाली, साहिल, अमन और आनंद ने प्रतिभाग लिया। क्विज में शिवानी ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र दिव्यांश ने ‘नन्हा-मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं... गाकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर एनसीसी के लेफ्टिनेंट देवाशीष ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्र जोरावर सिंह व फतेह सिंह को दीवार में चुनवा दिया गया, लेकिन दोनों ने राष्ट्र एवं धर्म का ध्वजा को झुकने नहीं दिया। इनके सम्मान में सरकार ने हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाए जाने का ऐलान किया है। एनसीसी के पूर्व एसयूओ राज शुक्ला ने क्विज में सहयोग दिया तो वहीं इस मौके पर दीपक सिंह, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, राम, आयुष यादव, सार्जेंट साहिल कुमार, अक्षय कुमार, कैडेट कैफी, रोशनी, इलू, रूपा आदि की मौजूदगी रही।

विश्वविद्यालय से संबद्धता का प्रस्ताव मांगा गया

भागलपुर, वरीय संवाददाता

शिक्षा विभाग ने दो विश्वविद्यालय को छोड़ टीएमबीयू समेत सूबे के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के संबद्धता का प्रस्ताव आगामी 6 जनवरी तक मांगा है। पहले ये तिथि 25 दिसंबर तक थी, लेकिन अब इसके लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है। पटना विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के अतिरिक्त सूबे के हरेक विश्वविद्यालयों को ये प्रस्ताव भेजना होगा। ये रिकार्ड शिक्षा विभाग की निदेशक रेखा कुमारी ने बीते 12 दिसंबर को भेजे पत्र के जरिए 25 दिसंबर तक सूबे के दो विश्वविद्यालय को छोड़कर हरेक विश्वविद्यालयों से मांगा था।

जोरावर-फतेह सिंह की शहादत को किया नमन

भागलपुर, वरीय संवाददाता

बीएन कॉलेज में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा वीर बाल दिवस के मौके पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरु गोविंद सिंह के दोनों बाल पुत्र जोरावर सिंह व फतेह सिंह की शहादत को नमन किया गया। इस दौरान आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में करण कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। परिचर्चा के मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी मो. इरशाद अली, एनएसएस के स्वयंसेवक शुभम कुमार, आर्यन कुमार, निधि, तान्या, गुलजार, सानू, अमन, सुहानी कोमल, आशिफ, सोनू आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें