आवेदन शुल्क की राशि वापस करेगा परीक्षा समिति
भागलपुर में डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों के आवेदन शुल्क की राशि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संबंधित संस्थानों को वापस की जाएगी। समिति ने कहा कि प्रति विद्यार्थी 200 रुपये...
भागलपुर, वरीय संवाददाता डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2023-25 में नामांकित विद्यार्थियों के आवेदन शुल्क की राशि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अब प्रशिक्षण संस्थान को वापस करेगी। परीक्षा समिति की ओर से कहा गया कि 2023-25 में नामांकन के लिए समिति ने ऑनलाइन आवेदन मांगा था। नामांकित विद्यार्थियों से समिति द्वारा आवेदन के समय लिए गए आवेदन शुल्क में से दो सौ रुपये प्रति विद्यार्थी की दर से संबंधित संस्थान को वापस किया जाएगा। कहा गया कि जिन प्रशिक्षण संस्थानों के बैंक खाते का विवरण समिति कार्यालय में उपलब्ध नहीं है उन संस्थानों के प्राचार्य समिति की वेबसाइट पर जाकर संस्थान का बैंक खाते का विवरण नौ अक्टूबर तक पोर्टल में जमा करेंगे। उधर डायट की प्राचार्य श्रृति ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रशिक्षण सत्र 2023-24 में नामांकित विद्यार्थियों के आवेदन शुल्क की राशि महाविद्यालय में हस्तांतरित करने के लिए पत्र मिला है। नया लेटर अभी नहीं देखे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।