छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम के तहत लगाया पौधा
बीएचयू ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सबौर में पेड़ लगाने का आयोजन किया। छात्राओं को पौधों का वितरण किया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की।
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएयू के गोद लिए गांव कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सबौर में मंगलवार को ‘एक पेड़ मां के नाम का आयोजन किया गया। इसके तहत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से छात्राओं के बीच पौधों का वितरण किया गया। इसके बाद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर बीएयू के कृषि डीन डॉ. एजय कुमार साह ने स्कूली छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। छात्राओं ने भी अपने हाथों से बने सूखे फूल और पत्ती से बना ग्रीटिंग कार्ड, बुकमार्क आदि भेंट किया। पीआरओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. किरण कुमारी, डॉ. रूबी रानी, डॉ. शिरीन अख्तर, डॉ. सुबर्ना रायचौधरी, डॉ. दीप्ति सिंह, श्रीमती अनिता कुमारी उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।