Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBhagalpur University to Provide Study Kits for Competitive Exam Preparation to Eligible Candidates

प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा स्टडी किट

- 31 तक मार्गदर्शन केंद्र में करें आवेदन - कमेटी करेगी लाभार्थियों का चयन

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 25 Aug 2024 01:24 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। विश्वविद्यालय नियोजन सूचना और मार्गदर्शन केंद्र से नियोजन सह मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले योग्य दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, अन्य अभ्यर्थियों को स्टडी किट प्रदान किया जा रहा है। जिसके लिए 18 वर्ष से 37 वर्ष के मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक उत्तीर्ण संबंधित युवा, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख से कम है और एनसीएस पोर्टल पर निबंधन करवा चुके हैं, उन्हें स्टडी किट उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्टडी किट यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिया जा रहा है। इसके लिए संबंधित वर्ग के आवेदक को अपने आवेदन के साथ मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक का अंक पत्र, प्रमाणपत्र, जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र एवं प्रतियोगी परीक्षा का भरा हुआ आवेदन का साक्ष्य आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। नियोजन पदाधिकारी भरत जी राम ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं 31 अगस्त तक संबंधित पत्र की स्व अभिप्रमणित छायाप्रति के साथ मार्गदर्शन केंद्र आवेदन जमा करा दें। लाभार्थियों का चयन विभागीय निर्देश के अनुसार उपनिदेशक (नियोजन) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें