Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Municipal Corporation Begins Drain Cleaning in 11 Wards Ahead of Monsoon

निगम के 11 वार्डों में हथिया नालों की उड़ाही का काम शुरू

भागलपुर नगर निगम ने 11 वार्डों में हथिया नालों की उड़ाही का काम शुरू कर दिया है। स्वच्छता शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि यह काम मॉनसून से पहले पूरा किया जाएगा। नगर आयुक्त ने सभी जोनल प्रभारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
निगम के 11 वार्डों में हथिया नालों की उड़ाही का काम शुरू

भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम के अलग-अलग वार्डों में हथिया नालों की उड़ाही का काम शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में निगम क्षेत्र के वार्ड 24, 38, 40 और46 समेत कुल 11 वार्डों में हथिया नालों की उड़ाही का काम चल रहा है। इस बाबत स्वच्छता शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि निगम अंतर्गत 11 वार्डों में हथिया नालों की उड़ाही शुरू करा दी गई है। यह काम फिलहाल लगातार चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि मॉनसून से पूर्व शहर के सभी छोटे-बड़े नालों समेत हथिया नालों की उड़ाही कर गाद निकासी का काम पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में नगर आयुक्त ने सभी जोनल प्रभारियों को अपने अपने इलाकों के नालों की स्थिति का ब्योरा मांगा था। साथ ही उन्होंने दोनों सफाई एजेंसी को नालों की उड़ाही के लिए 50-50 मजदूर और गाद की सफाई के लिए सौ मजदूर अलग से उपलब्ध कराने को कहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें