दो दिन में कंप्यूटर में इंस्टॉल कराएं एप, नहीं तो होंगे ब्लैक लिस्टेड-लगेगा जुर्माना
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) ने सभी आईसीटी लैब संचालकों को दी चेतावनी जिले में 21
भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले की 179 आईसीटी लैब में 21 और 23 अगस्त को क्रमश: नीट व आईआईटी जेईई का मॉक टेस्ट निर्धारित है। इससे पूर्व इन सभी 179 ई-लाइब्रेरी वाली आईसीटी लैब के सभी कंप्यूटर में विद्याबोध लाइट एप इंस्टॉल करने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने सभी आईसीटी लैब के संचालकों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जिले की 106 बू मॉडल की आईसीटी लैब में 1802 कंप्यूटर लगे हैं। इनमें अबतक महज 1439 में ही विद्याबोध लाइट एप इंस्टॉल किया गया है, जबकि 363 कंप्यूटर में एक इंस्टॉल नहीं है। डीपीओ ने जिले के सभी सात आईसीटी लैब संचालकों को 19 अगस्त तक हर हाल में सभी कंप्यूटर में एप इंस्टॉल कराने का निर्देश दिया है। इसमें लापरवाही बरते जाने पर सरकारी कार्य को अवरुद्ध करने के आरोप में जुर्माना व कंपनी को काली सूची में डाले जाने की चेतावनी भी उन्होंने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।