Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBhagalpur Launches Swachhta Hi Seva 2024 Campaign with Local Leaders

इंदौर की तरह भागलपुर को भी बनाएं स्वच्छ शहर : डीएम

स्वच्छता अभियान को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक स्वच्छता अभियान में सभी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 07:40 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान को घर-घर और गांव-गांव तक पहुंचने के लिए त्रिस्तरीय स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। जिनमें प्रखंडों में मौजूद सभी प्रमुख, सभी मुखिया और सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। डीएम ने कहा कि स्वच्छता और सफाई किसी स्थल की खास पहचान बन जाती है। उन्होंने इंदौर शहर का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां के लोगों ने अपने व्यवहार में परिवर्तन कर आज संपूर्ण देश-विदेश में स्वच्छता और सफाई को लेकर अपनी अलग पहचान बनाई है। लगातार पांच-छह वर्षों से सबसे सुंदर और सबसे स्वच्छ शहर का खिताब उसे मिल रहा है। डीएम ने कहा, हम भागलपुर में रहते हैं। यहां की गली हमारी है। सड़कें हमारी है और कचरा भी हमारे लोग ही फैलाते हैं। इसलिए सफाई की जिम्मेदारी भी हमें ही लेनी पड़ेगी। गंदगी फैलाने के लिए एक ही आदमी काफी होता है। उन्हें भी चिह्नित कर जागरूक करना होगा। उन्होंने सभी प्रमुख को अपने पंचायत समिति सदस्यों के साथ, सभी मुखिया को अपने वार्ड सदस्यों के साथ और ग्रामीण के साथ बैठक कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कहा। स्वच्छता अभियान में सभी लोगों को शामिल किया जाए।

ओडीएफ की तरह इस अभियान को भी सफल बनाया जाए

डीएम ने कहा, 5-6 वर्ष पहले जैसे ही हम गांव में प्रवेश करते थे कि सड़क के दोनों और गंदगी देखने को मिलती थी। लेकिन हमारे अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों ने ओडीएफ अभियान को दिन-रात मेहनत कर सफल बनाया। आज हमारा गांव स्वच्छ दिखता है। ठीक उसी प्रकार अब प्रत्येक गांव को कचरा मुक्त करना है। डीएम ने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए यूजर चार्ज प्रतिदिन 1 रुपये हर घर को देना है। उस यूजर चार्ज को निश्चित रूप से प्रत्येक माह देने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। सुल्तानगंज प्रखंड के लोगों ने यूजर चार्ज देने में सर्वाधिक तत्परता दिखाई है।

ऐतिहासिक धरोहरों को स्वच्छ व आकर्षक बनाया जाएगा

भागलपुर पुराना जिला है। हमारे पास अनेक धरोहर हैं। जिनमें विक्रमशिला, गंगा नदी, जैन मंदिर, अजगैबीनाथ आदि शामिल हैं। इन स्थलों को भी स्वच्छ और आकर्षक बनाना है। उन्होंने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को अपने-अपने कार्यालय को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए श्रमदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नगर निकायों में सफाई के लिए एजेंसी प्रतिनियुक्त हैं। वे ठीक से साफ-सफाई करें। भ्रमण के दौरान गंदगी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालय के बच्चों को और जीविका के डीपीएम को जीविका दीदियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीआरडीए के निदेशक दुर्गा शंकर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें