डीएम-सीएम से सुरक्षा व चिकित्सा सेवा की मांग
भागलपुर में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने डीएम और सीएस को शांतिपूर्ण मोहर्रम आयोजन के लिए सम्मानित किया। चेहल्लुम और सिया आलम त्योहार के लिए विस्तृत चर्चा हुई। मजिस्ट्रेट, पुलिस, एम्बुलेंस, डॉक्टर, सड़क...
भागलपुर, वरीय संवाददाता सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को डीएम और सीएस को शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने पर सम्मानित किया। सदस्यों ने चेहल्लुम एवं सिया आलम त्योहार को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस क्रम में अधिकारियों से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तथा एम्बुलेंस व डॉक्टरों की टीम और सड़क मरम्मत के साथ-साथ लाइटिंग की मांग की गई। शाहजंगी तालाब के चारों ओर बैरिकेडिंग और गोताखोर उपलब्ध कराने की भी मांग रखी गई। मौके पर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ. फारूक अली, मो. तकी अहमद जावेद, महबूब आलम एवं प्रो. एजाज अली रोज समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।