सिंह नक्षत्र के प्रवेश के साथ ही बेदी पर विराजमान हुई मां विषहरी
कुंवारी कन्याएं आज चढ़ाएंगी पहला डालिया बाला लखेंद्र व बिहुला की विवाह आज, निकलेगी बारात
भागलपुर, वरीय संवाददाता। सिंह नक्षत्र के प्रवेश के साथ ही शुक्रवार की रात्रि 12 बजे के बाद विभिन्न जगहों पर मां विषहरी की प्रतिमाएं बेदी पर विराजमान हो गई। श्रद्धालु शनिवार की सुबह पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद रात में बाला लखेंद्र और बिहुला की शादी संपन्न कराई जाएगी। कई जगहों पर धूमधाम से बारात निकाली जाएगी। कई स्थानों पर बाड़ी कलश स्थापना का एक माह पूरा होने पर मेढ़ की पूजा की गई। भागलपुर, नवगछिया और चंपानगर में 110 से अधिक प्रतिमाएं बेदी पर विराजमान हुई है। परबत्ती, चंपानगर, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर, इशाकचक ईश्वरनगर, भीखनपुर गुमटी नंबर एक और दो में आठ से दस फीट से अधिक की प्रतिमाएं बनाई गई है। इससे पूर्व शुक्रवार को भगत और पूजा समिति से जुड़े लोगों ने गंगा स्नान कर कलश भरा। रात में विभिन्न स्थानों पर निशा पूजा की गई।
बूढ़ानाथ रोड स्थित आरके लेन के अध्यक्ष निरंजन सिंह ने बताया कि सिंह नक्षत्र में प्रवेश के बाद यहां प्रतिमा स्थापित की गई है। शनिवार को कुंवारी कन्या के द्वारा डालिया चढ़ाया जाएगा। शाम में बाला लखेंद्र की बारात धूमधाम से निकाली जाएगी। बारात वापस आने के बाद बारातियों के स्वागत में भंडारा होगा। वहीं इशाकचक ईश्वरनगर में रात में प्रतिमा स्थापित हो गई। संजय कुमार शर्मा ने बताया कि अहले सुबह चार बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट को खोल दिया गया। विषहरी पूजा केंद्रीय समिति भागलपुर के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार को पहला डलिया यानी कुंवारी डलिया चढ़ाया जाएगा। रविवार 18 अगस्त को प्रातः सुहागिन अपने सुहाग की रक्षा के लिए और सुख समृद्धि के लिए डालिया चढ़ाएंगी। 18 अगस्त मध्यरात्रि के बाद मुख्य मंदिर चंपानगर की प्रतिमाएं विसर्जित बगल के पोखर में की जाएगी। 19 अगस्त को दस बजे तक नाथनगर की प्रतिमा चंपापुर घाट में विसर्जित होगी।
विसर्जन शोभायात्रा 19 को दोपहर दो बजे के बाद
विषहरी पूजा केंद्रीय समिति की ओर से विसर्जन शोभायात्रा 19 अगस्त को दोपहर दो बजे स्टेशन चौक से शुरू होगी। इसमें लगभग 40 प्रतिमाएं शामिल होंगी। सबसे पहले परबत्ती की प्रतिमा दोपहर दो बजे पहुंचेगी। यहां सभी प्रतिमाओं की आरती की जाएगी। फिर खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नया बाजार चौक, आदमपुर चौक, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर होते हुए कालीघाट पहुंचेगी जहां नगर निगम के द्वारा बनाये जाने वाले कृत्रिम तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रतिमाओं को देखते हुए अलग से और तालाब बनाया जा रहा है। खंजरपुर रास्ते में भीड़ को देखते हुए एंबुलेंस को डायवर्ट कर तिलकामांझी होकर भेजने की मांग प्रशासनिक अधिकारी से की गई है। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को सिर्फ जिला में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा की गई है।
50 रुपये जोड़ा बिका डालिया
विषहरी पूजा को लेकर बाजार में भी लोगों की भीड़ रही। इस दौरान डालिया व फलों की खरीदारी की। लोहिया पुल के समीप विक्रेता विजय मल्लिक ने बताया कि डालिया 50 रुपये जोड़ा लोगों ने खरीदा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।