सुहाग की रक्षा के लिए मां जगदंबा की पूजा की
खाटू श्याम मंदिर में भादो छठ उत्सव शुरू 13 वर्षों से भागलपुर में किया जा
भागलपुर, वरीय संवाददाता। श्री चावो वीरो दादी सेवा समिति का दो दिवसीय भादो छठ उत्सव मेला रविवार से खाटू श्याम मंदिर में शुरू हो गया है। कार्यक्रम की शुरुआत दादी जी के मेहंदी उत्सव से किया गया। गायिका अर्पणा अग्रवाल ने दादी जी का जीवनदर्शन मंगलपाठ के रूप में प्रस्तुत किया। महिलाओं ने अपने सुहाग की रक्षा के लिए मां जगदंबा का शृंगार व पूजन किया। संगठन मंत्री राजेश खेतान ने बताया कि इस मौके पर पीरपैंती, कहलगांव, बाराहाट, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, गोगरी जमालपुर से भी दादी भक्त आये हुए थे। सोमवार को ज्योत, मंगलपाठ व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह आयोजन विगत 13 वर्षों से भागलपुर में किया जा रहा है। इनका मुख्य मंदिर बग्गड़ (सीकर, राजस्थान) में स्थापित है। मौके पर श्याम सुन्दर खेतान, अध्यक्ष प्रवीण दत्त रुंगटा, मंत्री रंजन रुंगटा, मनीष रुंगटा, संतोष खेतान, नीरज खेतान, हरि खेतान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।