सुपौल: पीएम आवास योजना में अवैध राशि लेने वाले पर होगी कारवाई
छातापुर बीडीओ राकेश कुमार गुप्ता ने बलुआ पंचायत में ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। लोगों ने आवास योजना, वृद्धा पेंशन और सड़कों की समस्याओं से अवगत कराया। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि जिनका पीएम आवास का लाभ...
बलुआ बाजार , एक संवाददाता। ग्रामीणों से मिली शिकायत के बाद छातापुर बीडीओ राकेश कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बलुआ पंचायत पहुँचे ।बीडीओ के पंचायत वार्ड 4 पहुँचने के बाद सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई । इस दौरान ग्रामीणों ने आवास योजना , वृद्धा पेंशन योजना , सड़क व जन वितरण प्रणाली से संबंधित समस्या से अवगत कराया ।जनशिकायत की समस्या से रूबरू कराते लोगों ने कहा कि वार्ड चार में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें रहने के लिए घर नहीं है और उन्हें पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पाया है । लोगों ने कहा कि हमलोगों के वार्ड चार में जो सड़क है उनका शिलान्यास पांच साल पूर्व ही किया गया था लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है । बारिश के समय मे हमलोगों को काफी परेशानी होती है । सड़क में पानी जमाव होने के कारण बारिश के मौसम में सड़क की स्थिति नारकीय हो जाती है । जिस कारण गांव के अधिकांश बच्चे स्कूल भी नहीं पहुँच पाते हैं। लोगों ने कहा कि वार्ड में कई ऐसे लोग हैं जिनका राशन कार्ड से नाम हट गया है । कई लोगो का राशन कार्ड भी नहीं बन पाया है । जिस कारण हमलोगों को डीलर के यहां से अनाज भी नहीं मिल पाता है । जनशिकायत सुनने के बाद बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि वैसे लाभुक जिनका पीएम आवास योजना में नाम नहीं जुड़ पाया है और इनका लाभ लेने योग्य है । उनका नाम जल्द ही पीएम आवास योजना में जुड़ेगा । इसके लिए उन्होंने आवास सहायक को निर्देश जारी करते हुए आवास योजना की सूची तैयार करने को कहा । उन्होंने वृद्धा पेंशन का लाभ व विकलांग लोगों को अपने आधर कार्ड व अन्य कागजात लेकर प्रखंड मुख्यालय में जमा करने की अपील की ताकि उन्हें सरकारी लाभ मिल सके । उन्होंने राशन कार्ड से वंचित लाभुकों को कहा कि राशन कार्ड जिन लोगों का नहीं बना है उनका सीघ्र ही राशन कार्ड बनवाया जाएगा इसके लिए सम्बंधित अधिकारी से बात करेंगे। बीडीओ ने कहा कि जो भी व्यक्ति आवास योजना में घुस लेता है या फिर मांगता है ऐसे लोगो की शिकायत करें , उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने जनशिकायत के दौरान गुलामी विशनपुर वार्ड 10 पहुँचे जहां प्राथमिक विद्यालय पासबान टोला व विद्यालय में संचालित आंगन बाड़ी केंद्र संख्या 219 का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रावि के शिक्षक पंजी की जांच की । जांच के दौरान उन्होंने विलंब से पहुँचे शिक्षक प्रेम पाठक का हाजरी भी काट दिए । लोगों ने बीडीओ से शिकायत करते कहा कि विद्यालय आवर में भी बच्चे बाहर सड़क पर खेलते रहते हैं। आंगनबाड़ी केंद्र के जांच के बाद वहाँ का नदारद विधि व्यस्था को देख कर भड़क गए । आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चें बहुत कम थे । लोगों का शिकायत था कि सेविका डीएचआर वितरण सही से नहीं करते हैं। शिकायत पर बीडीओ ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई । बीडीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलुआ बाजार पहुँचे । जहां उन्होंने ओपीडी व प्रसव कक्ष का जायजा लिया । बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि जनशिकायत मिलने के बाद गुलामी विशनपुर आंगन बड़ी केंद्र संख्या 219 का का विधि व्यवस्था नदारद थी । केंद्र में बच्चें भी कम थे । लोगों का बहुत शिकायत है । वही प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला के एचएम के विरुद्ध स्पस्टीकरण जारी किया गया है ।मौके पर आवास पर्यवेक्षक शशांक शेखर , आवास सहायक विजय कुमार , भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना साह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।